खंडवा । प्रभु श्रीराम ने 14 साल का वनवास काटा। 500 साल से देश अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनने का इंतजार कर रहा था। सोमवार को अयोध्या में हुई रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह था। इसी तरह ग्राम गवला के पटेल परिवार में भी सोमवार को राम अवतार के रूप में खुशियां घर आ गई। पटेल परिवार में 14 साल बाद सोमवार रात करीब 12:40 बजे जिला अस्पताल में बालक का जन्म हुआ। जिसका नाम स्वजन ने राम अवतार रखा।
ग्राम गवला निवासी ईश्वर पटेल ने बताया कि मेरी शादी साल 2012 में हुई थी। पत्नी रानूबाई को कुछ परेशानी थी। जिसका हमने उपचार करवाया। 12 साल तक डाक्टरों को दिखाया। इंदौर से लेकर हर बड़े-छोटे अस्पतालों के चक्कर काटे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हमें संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी। इसके बाद पिछले दो साल से हमने डाक्टरों के चक्कर लगाना छोड़ दिया और भगवान पर ही आस रखी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.