प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से केरल और आंध्र प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान रखा है। इसी बीच पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी मंदिर में राम की भक्ति में डूबे हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने ‘श्री राम-जय राम’ भजन गाया।
पीएम मोदी ने लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में रंगनाथ रामायण के श्लोकों को सुना। यह रामायण तेलुगु भाषा में लिखी गई है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक छह दिन पहले पीएम मोदी ने रामायण में खास स्थान रखने वाले लेपाक्षी का दौरा किया है।
लेपाक्षी मंदिर की मान्यता?
पौराणिक मान्यता के मुताबिक लेपाक्षी मंदिर वहीं स्थान है जहां जटायु घायल होने के बाद गिरे थे। जब रावण माता सीता का हरण करके लंका ले जा रहा था, तभी रास्ते में जटायु ने रावण को रोकने की कोशिश की तो लंकापति ने उस पर हमला कर दिया। लेकिन मरने से पहले जटायु ने भगवान राम को बताया कि माता सीता को रावण दक्षिम की ओर ले गया है फिर राम ने उन्हें मोक्ष प्रदान किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.