इंदौर। टेलीविजन के रियलिटी शो बिग बाॅस 17 में लगातार ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। पिछला हफ्ता सभी कंटेस्टेंट के लिए काफी मुश्किल रहा है। वहीं, अब अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को थप्पड़ लगा दिया है। इस इंसिडेंट को देखने के बाद घरवालों से लेकर दर्शक सभी हैरान रह गए। लोग ने इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। अभिषेक को बाहर बड़े-बड़े टीवी सितारों और बाॅलीवुड स्टार्स का सपोर्ट मिला है। कहा जा रहा था कि अभिषेक को अपनी इस हरकत के कारण घर से बाहर जाना पड़ सकता है। बिग बाॅस अभिषेक की इस हरकत को ऐसे ही नहीं जाने देंगे।
अंकिता ने लिया बड़ा फैसला
बिग बाॅस के घर की नई कैप्टन बनी अंकिता लोखंडे ने अभिषेक को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अभिषेक के इस थप्पड़ इंसिडेंट पर उन्होंने अपना फैसला सुना दिया है। दरअसल, इस इंसिडेंट के बाद बिग बाॅस ने अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी और मनारा को कंफेशन रूम में बुलाया था। बिग बाॅस ने तीनों से यह पूछा कि क्या वह अभिषेक को घर में रखना चाहते हैं या फिर नहीं। इस सवाल के जवाब पर तीनों ने सहमति जताते हुए कहा कि वे अभिषेक कुमार को घर से एविक्ट करना चाहते हैं। लेकिन अभिषेक को अपनी हरकत के कारण घर भेजना है या फिर एक मौका और देना है। यह अंकिता के हाथ में था।
बिग बाॅस के घर से बाहर हुए अभिषेक
अंकिता ने फाइनली बिग बॉस के मेकर्स को बताते हुए अभिषेक को घर से बाहर निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता लोखंडे ने अभिषेक कुमार को बिग बॉस 17 से बेघर होने का फैसला सुना दिया है। इस फैसले से फैंस काफी निराश हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स अंकिता को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों को कहना है कि यह फैसला गलत है। इसे लेकर अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और समर्थ जुरेल पहले भी बात कर चुके थे, जिसमें गेम प्लानिंग साफ देखी जा रही थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.