पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर अज्ञात बंदूधकारियों ने किया हमला, लड़ाकू विमानों को जलाया, 9 आतंकी मारे गए
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकियों ने वायुसेना के बेस पर हमला किया है। आत्मघाती हमलावर हथियरों से लैस मियांवाली स्थित वायु सेना के अड्डे में घुस गए। अभी तक 9 हमलावर मारे गए हैं। तहरीक-ए-जिदाह संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान सेना ने कहा
पाकिस्तानी सेना ने हमले को लेकर बयान जारी किया। कहा कि शनिवार को मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर आतंकवादी हमले की कोशिश की गई। सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में हमले को नाकाम कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकवादियों को बेस में घुसने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया। तीन आतंकवादियों को सैनिकों ने घेर लिया है। पाक सेना के अनुसार, इस हमले में तीन लड़ाकू विमानों और एक ईंधन बाउजर को क्षति पहुंची है।
तहरीक-ए-जिहाद ने ली हमले की जिम्मेदारी
तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने एयरबेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने दावा किया कि कई हमलावर इसमें शामिल हैं। टीजेपी ने कहा कि बेस पर मौजूद एक टैंक को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आतंकवादियों ने मियांवाली एयरबेस की दीवारों को पार करने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया। फिर अंदर दाखिल होने के बाद हमला शुरू कर दिया।
बता दें मियांवाली एयरबेस पर इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। यहां तक कि एक विमान के ढांचे को आग के हवाले कर दिया था। इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों को ले जा रहे दो गाड़ियों पर हमला हुआ था। जिसमें 14 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.