खंडवा। घासपुरा में हुए गैस सिलेंडर अग्निकांड के बाद प्रशासन अवैध रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त है। प्रशासन की कार्रवाई जारी है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर पंधाना में कार्रवाई की। यहां प्रेम नगर नवोदय विद्यालय के सामने वार्ड क्रमांक 14 तहसील पंधाना के निवासी अतीक शाह द्वारा गैस के अवैध भंडारण की जांच की गई। यहां कमरे में अवैध गैस सिलेंडर रिफलिंग के लिए छिपाकर रखे गए थे। यहां से अधिकारियों ने गैस सिलेंडर जब्त किए। आरोपित के विरोध पंधाना थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
मौके पर सिलेंडरों की गिनती की गई
जानकारी अनुसार मौके पर सिलेंडरों की गिनती कराई गई। जिसमें 19 किलो गैस क्षमता का एक व्यावसायिक सिलेंडर, 14.2 किलो गैस क्षमता के 38 घरेलू गैस सिलेंडर, पांच किलो गैस क्षमता के चार सिलेंडर एवं दो किलो गैस क्षमता का एक सिलेंडर इस प्रकार कुल 45 एलपीजी गैस सिलेंडर रखे पाए गए।
अवैध रूप से किया था भंडारण
अवैध रूप से भंडारित पाए गए सिलेंडरों के संबंध में पूछताछ की जाने पर अतीक शाह द्वारा कोई भी समाधान कारण जवाब नहीं बताया गया। न ही कोई दस्तावेज या अभिलेख प्रस्तुत किए गए। तदुपरांत मौके पर समीप की शिवम् इंडेयन गैस एजेंसी के प्रोप्राइटर संतोष हिरवे को बुलाया गया। सिलेंडरो के वजन कराया जाकर उनके एसआर नंबर सूची तैयार कराई गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.