पटनाः बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो विमान 6e 2074 की इमरजेंसी लेंडिंग हुई। विमान को तत्काल पटना एयरपोर्ट रणवे पर रखा गया। वहीं विमान के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलकर संजय झा ने कहा कि सब ठीक है, इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यात्रियों को विमान से बाहर उतारा गया। इसके बाद यात्रियों को एंट्री गेट से सुरक्षित वीआईपी लॉज में ले जाया गया।
बता दें कि फिलहाल टेकनिकल अधिकारियों द्वारा विमान की जांच की जा रही है। विमान के ठीक होने के बाद यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.