इंदौर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी मिली है। भंवरकुआं पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि विवाद क्रिसमस मनाने को लेकर शुरू हुआ था। बुधवार को इस मामले में धमकी मिली है।
टीआइ राजकुमार यादव के मुताबिक श्रीयंत्र नगर निवासी राहुल सेंगर की शिकायत पर आरोपित अनिल पाल के विरुद्ध एफआइआर दर्ज हुई है। सेंगर ने पुलिस को बताया कि पाल का श्रीयंत्र नगर में लिटिल पाल स्कूल है। 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था।
सेंगर ने पुलिस को बताया कि पाल ने बुधवार को उसे फोन पर धमकी दी। सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचे और पाल के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की मांग की। रात को पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया।
हत्या का मामला : बच्ची का शव देखेंगे परिजन
एरोड्रम थाना क्षेत्र में मिलें शव की पहचान हो गई है। शव बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग से लापता 14 वर्षीय बच्ची का है। उसकी हत्या की गई है। स्वजन ने चप्पल और कपड़े देख कर उसे पहचान है। गुरुवार को पुलिस स्वजनों को शव भी दिखाएगी।
नंदबाग कालोनी निवासी बच्ची 12 दिसंबर को लापता हुई थी। बाणगंगा पुलिस ने दो दिन बाद अपहरण का केस दर्ज किया लेकिन ढूंढने में रुचि नहीं दिखाई। मंगलवार को एरोड्रम पुलिस ने स्वजन को बुलाया और मौके से मिला सामान दिखाया।
बुधवार रात तक स्वजन शव देखने की मांग करते रहे। अफसरों ने कहा अभी मामले में जांच चल रही है। उधर पुलिस ने नंदबाग से कईं स्थानों के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। दो जगहों पर वह अकेली जाते हुए दिख रही है। पुलिस ने उसके फोन की काल डिटेल के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.