Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

कौन होता है प्रोटेम स्पीकर, जानें मध्य प्रदेश में गोपाल भार्गव को ही क्‍यों मिली ये जिम्मेदारी

14

इंदौर। मध्य प्रदेश में सरकार के गठन के बाद विधायकों के शपथ ग्रहण का दौर जारी है। जिन्हें शपथ दिलाने की जिम्मेदारी गोपाल भार्गव को सौंपते हुए उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक गोपाल भार्गव प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे।

बता दे कि भाजपा की विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया गया है। जिसके बाद उन्होंने इसके लिए नामांकन भी जमा कर दिया है। अब 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष पद के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को कांग्रेस का साथ भी मिला है, ऐसे में वे अब निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे।

कौन होता है प्रोटेम स्‍पीकर?

चुनाव खत्म होने के बाद अस्थाई तौर पर सदन के संचालन के लिए स्पीकर की नियुक्ति की जाती है, जिसे प्रोटेम स्‍पीकर कहा जाता है। प्रोटेम स्‍पीकर स्थाई विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति तक इस पद पर बने रहते हैं।

संविधान में कहां है उल्लेख

संविधान के अनुच्छेद 180(1) में प्रोटेम स्पीकर के पद का उल्लेख किया गया है। जिसमें कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होने तक प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाती है। यह नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।

क्या है नियुक्ति के नियम

प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के लिए कोई संवैधानिक नियम तो नहीं बनाए गए हैं, लेकिन परंपरागत तौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को यह जिम्मेदारी दी जाती है। यहां वरिष्ठता का अर्थ सदन की सदस्यता से है, न कि उम्र से।

गोपाल भार्गव ही क्यों बने प्रोटेम स्‍पीकर?

गोपाल भार्गव सदन में सबसे वरिष्ठ विधायक है। उन्होंने लगातार 9 बार चुनाव जीतने का रिकार्ड बनाया है। भार्गव 38 सालों से विधायक है। ऐसे में उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.