गुना: मध्य प्रदेश के गुना से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक डॉग का बच्चा युवक के पास पहुंचता है। इस दौरान युवक इतना गुस्से में आ जाता है कि वह डॉग के बच्चे को पहले तो मारता है। फिर उसे उठाकर फेंक देता है। इसके बाद भी वह नहीं रुकता और उसको पैर से कुचलने लगता है।
हैवानियत की हदें पार…युवक ने पिल्ले को पटक पटक कर मारा…
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह वीडियो कब का है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संज्ञान ले लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि यह भयावह घटना है , हम बर्बरता के ऐसे कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.