इंदौर। अंजनीनगर में अलसुबह जोरदार धमाका हुआ। धमका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला मकान थर्रा उठा। दरवाजे और खिड़कियां तक टूट गए। हादसे में चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। आग संभवत: गैस लीक होने से लगी है।
भोर में अचानक लगी आग
विजयनगर टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक घटना सुबह करीब सात बजे की है। बड़ी भमौरी स्थित अंजनीनगर में रहने वाले हसन शेख का 400 वर्गफीट पर तीन मंजिला मकान बना हुआ है। हसन की पत्नी समीना चाय बनाने के लिए किचन में गई थी। जैसे ही उसने लाइटर चालू किया जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना तेज था कि तीन मंजिला मकान में दरारें पड़ गई। कमरें में सो रहा बेटा शाहरुख,बहू नाजमीन भी घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझा कर घायलों को निजी अस्पताल रवाना किया। समीना की हालत गंभीर बनी हुई है।
गैस रिसाव की संभावना
टीआइ के मुताबिक संभवत: गैस का रिसाव हो रहा था। रातभर रुम बंद होने से गैस भरी हुई थी।जैसे ही लाइटर चालू किया ब्लास्ट हो गया।घर में तीन-चार गैस के सिलेंडर भी रखे हुए थे।फायर ब्रिगेड ने समय रहते सिलेंडर निकाल लिए।आग से गैस पाइप लाइन और चीमन जल गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.