रतलाम। औद्योगिक थाना क्षेत्र के डोंगरे नगर में रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला करने व उसके भाई, भानेज के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर 22 वर्षीय विकास उर्फ जग्गू पुत्र हेमराज मेघवाल निवासी हिम्मतनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान व गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
यह है मामला
रतलाम पुलिस के अनुसार पांच नवंबर की रात प्रफुल्ल पंवार निवासी डोंगरे नगर क्षेत्र स्थित अपने रेस्टोरेंट पर बैठे थे। आरोपित विकास उर्फ जग्गू व उसके दो अन्य साथी सिगरेट लेने रेस्टोरेंट पर गए थे। आरोपितों ने सिगरेट ली तो दुकानदार ने रुपये मांगे। इस पर एक आरोपित कहने लगा कि रुपये दे दिए हैं।
संचालक पर किया हमला
प्रफुल्ल ने रुपये नहीं देने की बात कहते हुए दोबारा रुपये मांगे तो आरोपित गाली-गलौच करने लगे। इसी बीच शोर सुनकर प्रफुल्ल का छोटा भाई संजय व भांजा अनमोल रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो आरोपित वहां से चले गए थे ।कुछ देर बाद विकास व अन्य साथियों ने बाइकों से रेस्टोरेंट पर पहुंचकर रेस्टोरेंट संचालक प्रफुल्ल पर लोहे की चेन, बेल्ट, ईंट, पत्थर से हमला कर दिया था।
स्वजनों ने भी मारपीट
घायल होकर प्रफुल्ल नीचे गिर गया तो भी आरोपित उसे मारते रहे थे। भाई संजय व भांजा अनमोल बीच-बचाव करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई थी। पुलिस ने विकास व उसके साथियों के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 307, 147, 148, 149, 506 के तहत बलवा व जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है।
मुख्य आरोपित व साथियों का आपराधिक रिकार्ड
रेस्टोरेंट संचालक, उसके भाई व भांजे के साथ की गई मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। इधर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी।इसी बीच पुलिस के अनुसार सोमवार रात सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपित विकास उर्फ जग्गू मोहनगर क्षेत्र में कामर्स कालेज के पास है।
टीम देखकर भागा
टीम पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा और गिर गया, जिससे उसके हाथ, पैर में चोट आई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटैज से उसके साथियों में सौरभ वर्मा, दर्पण राठौड़, हर्ष सोनी व एक अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपित जग्गू को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उस पर मारपीट, धमकाने सहित अन्य मामलों के पांच जबकि सौरभ वर्मा पर 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.