इंदौर: इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी मंगलवार को जब जनसंपर्क करते हुए सिंधी कॉलोनी पुल के समीप से एक घर पर पहुंचे तो वहां अलग भावनात्मक दृश्य बन गया। इस स्थान पर पहुंचने पर मांधवानी का घर-घर में स्वागत हो रहा था। इस स्वागत के बीच में गणपत नामक व्यक्ति के घर पर जब कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे तो गणपत की 80 वर्षीय मां कांग्रेस प्रत्याशी को देखकर रो पड़ी।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देते हुए उनकी जीत की कामना की। इसके साथ ही कहा कि अब जब तुम जीत जाओगे तभी इस क्षेत्र का विकास हो सकेगा। अभी तो इस क्षेत्र में कोई विकास की बात भी नहीं करता है।
कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा आज बैराठी कॉलोनी के गुरुद्वारे में जाकर माथा टेकने और सत्संग में भाग लेकर अपने जनसंपर्क की शुरुआत की गई। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी मांधवानी ने खातीवाला टैंक, बैराठी कॉलोनी, वीर सावरकर नगर, बापू नगर, सिंधु नगर और सिंधी कॉलोनी मेनरोड पर जनसंपर्क किया। इसके साथ ही उन्होंने सिंधी कॉलोनी चौराहे पर वार्ड क्रमांक 65 के अपने कार्यालय का शुभारंभ भी किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.