नई दिल्ली। बीते 24 घंटे के अंदर कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 81.61 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड तेल 76.58 डॉलर प्रति बैरल हो गई है लेकिन इसके बाद भी देश में तेल के दामों में कोई चेंज नहीं है। हालांकि लोगों का अनुमान था कि कच्चे तेल के दाम गिरने से भारत में भी पेट्रोल-डीजल का रेट कम होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
चारों महानगरों में तेल की कीमत स्थिर
हालांकि राहत की बात ये है कि आज भी देश के चारों महानगरों में तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है लेकिन कुछ जगहों में दामों में मामूली अंतर हुआ जैसे कि आज यूपी के गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 13 पैसे और डीजल 12 पैसे घटा है, जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.41 रुपये लीटर और डीजल 89.59 रुपये लीटर हो गया है, जबकि नोएडा में तेल का रेट 17 पैसे कम हुआ हुआ है। जिसके बाद नोएडा में पेट्रोल का दाम 96.49 रुपये और डीजल 89.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
भारत में ये हैं आज के पेट्रोल के दाम
दिल्ली : 96.72 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 106.31 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 106.03 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 102.63 रु प्रति लीटर
बेंगलुरु: 101.94 रुपये प्रति लीटर
पटना: 107.24 रु प्रति लीटर
गुरुग्राम: 97.18 रु रुपये प्रति लीटर
केरल : 117.17 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: 108.73 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 96.57 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम: 108.58 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर: 84.10 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: 97.10 रुपये रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर: 103.19 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: 98.65 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: 109.66 रुपये प्रति लीटर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.