ग्वालियर। सोमवार सुबह आंतरी भितरवार में चुनावी सभा के दौरान वह नजारा भी देखने को मिला जब एक भावुक महिला को चुप कराने के लिए न केवल केंद्रीय मंत्री ज्यो
तिरादित्य सिंधिया को उसे गले लगाकर चुप कराना पड़ा, बल्कि उनकी आंखें भी नम हो गई। भ्रमण के दौरान पहली बार सिंधिया को इतना भावुक होते हुए किसी ने देखा है। इस वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।ज्योतिरादित्य सिंधिया भितरवार विधानसभा क्षेत्र के आंतरी में चुनावी सभा करने के लिए पहुंचे। तभी गांव की एक महिला कन्हैया बाई उन्हें सुनने के लिए आई। इसी दौरान वे काफी भावुक हो गई और रोने लगी। सिंधिया ने पहले उन्हें साधारणत: चुप कराने का प्रयास किया। लेकिन उनका रोना बढ़ता गया। सिं
धिया ने उन्हें गले लगा लिया और काफी समझाया। जब उनका रोना और बढ़ा तो वे कन्हैया बाई को चुप कराने के लिए जमीन पर बैठ गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.