इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय किसान की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। किसान की बेटियों ने सगे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयानों में कहा कि भाई 18 बीघा जमीन अपने नाम करवाना चाहता था। उसने हथौड़ी से वार कर पिता को मारा है। हालांकि, पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने सामान्य मौत बताई है।
डीएसपी (मुख्यालय) उमाकांत चौधरी के मुताबिक, घटना सोनवाय (खुड़ैल) की है। 75 वर्षीय भुवानसिंह नाथुजी की शुक्रवार को कार में लाश मिली थी। भुवानसिंह की बेटी कलाबाई, गंगाबाई, राधाबाई ने कहा कि पिता को भाई रमेश ने मारा है। रमेश ने हथौड़ी से वार किया था। दीवार पर सिर को चोट पहुंचाई थी। भुवानसिंह की पत्नी रुकमा के नाम से 18 बीघा जमीन है। रमेश उक्त जमीन अपने नाम करवाना चाहता था। पांच साल से पिता को परेशान कर रहा था। शुक्रवार को हमला कर भाग गया।
बहनों और भाई में जमीन को लेकर चल रही खींचतान
डीएसपी के मुताबिक, घटना संदिग्ध है। भुवानसिंह की बेटी और बेटे में जमीन को लेकर खींचतान चल रही है। रुकमा ने तो पीएम करवाने से मना कर दिया था। पुलिस ने शनिवार को पीएम करवाया तो डाक्टर ने चोटों से इनकार कर दिया। स्वजन ने बताया कि दोपहर को रमेश अपने पिता को उज्जैनी घुमाने ले गया था। घर लाया और शराब पीने चला गया। भुवान सिंह कार में बैठा रहा और हाथ पैर अकड़ गए। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.