इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 स्थित निजी स्कूल में छह वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए स्वजन 12वीं के छात्र को स्कूल से पीटते हुए थाने लेकर पहुंचे। बच्ची के स्वजन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
बच्ची ने 12वीं के एक छात्र की तरफ इशारा किया। इसके बाद स्वजन उसे पीटते हुए थाने तक लेकर पहुंचे। स्वजन ने बताया कि छात्र बच्ची को एक माह से परेशान कर रहा है। बच्ची ने भी पूछने पर बताया कि एक लड़का उसे बाथरूम में ले जाता और हरकत करता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.