जबलपुर। रांझी सहित करीब 15 वार्डों की करीब दो लाख आबादी को गुरुवार की शाम पीने का पानी नही मिला। शाम को नलों से पानी न आने से लोग परेशान रहे। जिनके घरों में पहले से पानी का संग्रह था या जिनके यहां बोर थी उन्हें तो ज्यादा परेशान नही होना पड़ा, लेकिन जिनके यहां पानी के भंडारण की सुविधा नहीं थी उन्हें शाम को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।
मानेगांव, अधारताल, संजय नगर, शोभापुर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों के नागरिक परेशान रहे। कुछ ने आसपास के कुओं व बोर से पानी की व्यवस्था की तो कुछ पानी के केन खरीदकर काम चलाया, लेकिन 16 वार्डों में पानी की किल्लत आज बढ़ सकती है क्योंकि शुक्रवार को भी सुबह और शाम को जलापूर्ति ठप रहेगी।
मेन राइजिंग लाइन में दो से ज्यादा लीकेज
दरअसल 16 वार्डों की करीब 12 टंकिया भरने वाले रांझी जलशोधन संयंत्र के पंप हाउस के सामने से गुजरने वाली राइजिंग मेनलाइन में लीकेज आ गया था। गुरुवार को जलशोधन संयंत्र से जलापूर्ति रोक कर लीकेज के सुधारने का कार्य आरंभ किया गया। नगर निगम के तकनीकी अमले ने जब खुदाई कर देखा तो पता चला राइजिंग लाइन में दो लीकेज हैं।
हालांकि नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव का दावा है कि शुक्रवार की दोपहर तक लीकेज सुधार लिया जाएगा। संयंत्र से शाम को टंकियों को भरकर आंशिक रूप से जलापूर्ति की जा सकती है। वहीं शनिवार की सुबह से पूर्व की तरह सुबह-शाम दोनों टाइम जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। विदित हो कि रांझी जलशोधन संयंत्र से बजरंग नगर, संजय नगर रांझी, शोभापुर, कुलीहिल टैंक, संजय नगर, अधारताल, मढ़ई, मानेगांव व मुक्तिधाम रांझी सहित अन्य टंकिया भरी जाती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.