इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 3 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर खरीदारी और स्वाद के शौकीनों के लिए जत्रा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इंदौर के इतिहास से बड़ा रावला में अवगत कराया जाएगा। नशा मुक्ति के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। जैन संतों के प्रवचन भी महावीर भवन और मोदीजी की नसिया में होंगे।
– चातुर्मास के चलते शहर में इन दिनों कई संत-मुनि आए हुए हैं। इनमें आचार्य विहर्ष सागर महाराज भी हैं। इनके बड़ा गणपति क्षेत्र स्थित मोदीजी की नसिया में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वे श्रावक-श्राविकाएं को सुबह 8.30 बजे से संबोधित करेंगे।
– श्वेतांबर जैन संत कमल मुनि कमलेश महाराज के प्रवचन यदि आप सुनना चाहते हैं और ज्ञान के द्वारा भक्ति की राह पर बढ़ना चाहते हैं तो इमली बाजार स्थित महावीर भवन में आपको यह अवसर मिलेगा। सुबह 8.30 बजे जैन संत के प्रवचन प्रतिदिन हो रहे हैं।
– इंदौर स्थापना दिवस समारोह समिति एवं श्री संस्थान बड़ा रावला द्वारा राव राजा राव नंदलाल मण्डलोई के 292वें बलिदान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जूनी इन्दौर स्थित बड़ा रावला परिसर में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शहर की जानी मानी हस्तियों के साथ ही वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे। इस मौके पर बलिदानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। इसमें सुबह 9.30 बजे राव राजा राव नंदलाल मण्डलोई की छत्री पर सामूहिक पूजा-अर्चना होगी।
– आप नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे जनजागरण अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो समाज कार्य महाविद्यालय, कृषि कालेज के सामने हो रहे जन जागृति अभियान कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। कार्यक्रम यूनिवर्सल पीस एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा सुबह 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें नशे के दुष्प्रभाव पर शिक्षाविद् डा. राम श्रीवास्तव और प्रचार्य मैथ्यू सीपी संबोधित करेंगे।
– आप स्वाद, रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन और खरीदारी के शौकीन हैं तो पोद्दार प्लाजा गांधी हाल में आयोजित जत्रा खास आपके लिए है। मराठी सोशल ग्रुप आयोजित तीन दिनी आयोजन 5 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से रात 11 बजे तक होगा। इसका औपचारिक शुभारंभ शाम 7 बजे उद्योगपति और समाजसेवी विनोद अग्रवाल और संत अण्णा महाराज करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.