Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

चुनाव के लिए प्रशिक्षण में हस्ताक्षर करने के दौरान महिलाओं से धक्कामुक्की

9

सिवनी। आगामी विधान सभा चुनाव के लिए बुधवार को प्रशासन ने जिले की सभी जनपदों में चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय हैंड्सआन प्रशिक्षण आयोजित किया।सिवनी और बरघाट जनपद में हुआ यह प्रशिक्षण मात्र खानापूर्ति बन कर रह गया। सिवनी जनपद पंचायत में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण प्रशिक्षण में मुख्यालय समेत जनपद के दूरस्थ गांव से आए कर्मचारियों खासकर महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां भीड़ के बीच महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता भी हुई।

महिलाओं ने कहा करवाचौथ के दिन होना पड़ा परेशान

सिवनी जनपद पंचायत में चुनाव कार्य में लगाएं गए विभिन्न विभागों के 1874 कर्मचारियों को सुबह छह बजे से बुला लिया गया।यहां प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों से रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाए गए लेकिन हस्ताक्ष्रर कराने के लिए एक ही काउंटर बनाया गया।इससे कर्मचारियों को लंबी कतार में खड़े होकर घंटों परेशान होना पड़ा।वहीं हस्ताक्षर करने की टेबिल के पास बड़ी संख्या में भीड़ जमा होने के कारण धक्कामुक्कि हुई।ऐसे में महिलाओं ने स्वयं को असहज महसूस किया।

प्रशिक्षण का संचालन व्यवस्थित तरीके से नहीं किया गया

कुछ महिलाओं ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि बुधवार को करवाचौथ के दिन सुबह दस बजे से प्रशिक्षण में बुला लिया गया लेकिन प्रशिक्षण का संचालन व्यवस्थित तरीके से नहीं किया गया। इससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।उनका कहना था कि हस्ताक्षर के लिए कम से कम चार काउंटर काउंटर बनाए जाने चाहिए थे ताकि एक साथ एक ही काउंटर में भीड़ एकत्रित ना हो।हालांकि काफी विरोध व अव्यवस्था की जानकारी अधिकारियाें को लगने पर दोपहर एक बजे के बाद हस्ताक्षर कराने के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाई गई।

कई कर्मचारी बिना प्रशिक्षण लिए लौटे

चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को इवीएम मशीन के संबंध में तकनीकि जानकारी देने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण यह प्रशिक्षण नाम मात्र का रह गया।प्रशिक्षण लेने आए कुछ कर्मचारियों ने बताया कि वह सुबह दस बजे वह जनपद पंचायत पहुंच गए थे।यहां हस्ताक्षर करने लगी भीड़ के कारण चार घंटे केवल हस्ताक्षर करने में ही लग गए।इसके कारण वह हस्ताक्षर करने के बाद बिना प्रशिक्षण लिए लौट गए।ऐसे ही अनेक कर्मचारी हस्ताक्षर करने के बाद इवीएम मशीन का प्रशिक्षण लिए बिना ही लौट गए।हैंड्सआन प्रशिक्षण सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक के लिए आयोजित किया गया था लेकिन प्रशिक्षण में शामिल होने आए कर्मचारियों के लिए नास्ता या भोजन की भी व्यवस्था नहीं की गई।

स्कूलों की पढ़ाई पर पड़ा प्रशिक्षण का असर

प्रशिक्षण में शामिल होने आए शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों व शिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण में एक साथ सभी को बुला लिया गया।ऐसे में किसी स्कूल में तीन शिक्षक है तो तीनों को ही प्रशिक्षण में शामिल होने आना पड़ा।इसके कारण स्कूलों में शिक्षकों के नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई।ग्रामीण क्षेत्र के अनेक स्कूलों में इसी तरह की स्थिति रही।

बरघाट में भी रही अव्यवस्था

जिले के बरघाट जनपद पंचायत में आयोजित हुए इस प्रशिक्षण में भी अव्यवस्था होने के कारण कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा।यहां भी व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षण आयोजित नहीं होने के कारण भीड़ जमा हुई।जिले की अन्य जनपदों में आयोजित हुए प्रशिक्षण में इस तरह की स्थिति नहीं बनी।

जनपद पंचायत में हुए प्रशिक्षण में हुई अव्यवस्था की जानकारी ली जाएगी।यदि इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है तो एक्शन जरूर लिया जाएगा।

पवार नवजीवन विजय सीईओ जिपं, स्वीप प्रभारी सिवनी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.