इंदौर। विधानसभा चुनाव के नाम निर्देशन की प्रक्रिया के बाद मंगलवार को नामांकन फार्म की जांच की गई। इसमें छह नामांकन फार्म को निरस्त किया गया। जांच के बाद जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 102 नामांकन सही पाए गए हैं। बुधवार से नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी।
इंदौर जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 21 से 30 तक अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया चली। इस दौरान जिले में 108 नामांकन जमा हुए थे। मंगलवार को सभी रिटर्निंग अधिकारियों ने नामांकन फार्मों की जांच की। इसमें छह नामांकन फार्म सही नहीं पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए।
इन विधानसभा क्षेत्रों में इतने उम्मीदवार
इंदौर विधानसभा क्षेत्र एक में दो, इंदौर चार में दो, महू में एक और विधानसभा क्षेत्र सांवेर में एक नामांकन निरस्त किया गया। जांच के बाद विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 14 नामांकन रह गए हैं। इसके अतिरिक्त इंदौर-एक में 11, इंदौर-दो में आठ, इंदौर-तीन में 13, इंदौर-चार में आठ, इंदौर-पांच में 18, महू में 11 और सांवेर में सात नामांकन फार्म रह गए है।
नाम वापसी के लिए मिलेंगे दो दिन
नामांकन फार्म की जांच के बाद बुधवार से नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रत्याशियों को दो दिन नाम वापसी के लिए मिलेंगे। 2 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन फार्म वापस ले सकेंगे। इसके बाद बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.