शिवपुरी। शिवपुरी के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन की आइडी से शुक्रवार को कांग्रेस के प्रचार की पोस्ट कर दी गई। देवेंद्र जैन की फेसबुक आइडी से पोहरी के कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह के जनसंपर्क की पोस्ट करने के फोटो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हुए और लोगो ने मजेदार कमेंट भी किए। हालांकि कुछ ही देर में यह पोस्ट हटा ली गई। इसके बाद देवेंद्र जैन की ओर से स्पष्टीकरण आया कि किसी ने उनकी आइडी हैक की है और इस पर कार्रवाई कराई जाएगी।
कैलाश कुशवाह की फोटो के साथ जनसंपर्क करने की पोस्ट
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर को देवेंद्र जैन की आइडी एक पोस्ट की गई जिसमें लिखा था आज पोहरी विधानसभा के ग्राम पंचायत कलोधरा पहुंचे। जहां सर्वप्रथम क्षेत्र वासियों से जनसंपर्क कर उनका हाल जाना। साथ ही उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करवाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र वासियों को कांग्रेस सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया। इसके साथ में कैलाश कुशवाह के फोटो भी थे। शुरुआत में लोगों को देखकर हैरानी हुई कि भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस का प्रचार कैसे कर रहे हैं। फिर बाद में आइडी हैक होने की बात सामने आई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.