कर्नाटक: कर्नाटक में सभी परीक्षाओं में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। यह फैसला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया। इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री एम.सी. सुधाकर ने घोषणा की कि राज्य में मुस्लिम छात्राओं को सभी परीक्षाओं में हिजाब में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री सुधाकर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सी.एम. जिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं को सभी एग्जाम में हिजाब पहनकर शामिल होने की इजाजत दे दी गई है।
इस बीच हिंदूवादी संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया। गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में उडुपी जिले के एक सरकारी हाई स्कूल में हिजाब पहनने वाली 6 छात्राओं को स्कूल आने से रोक दिया गया था।
इसके बाद कर्नाटक में हिजाब को लेकर बड़ा विवाद हो गया था और कर्नाटक सरकार ने लड़कियों के स्कूल में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.