ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिंधिया महल के सामने धरना देने के लिए सुबह नौ बजे पहुंच गए। करीब तीन घंटे बाद सिंधिया अपने महल से निकले और कार्यकर्ताओं से बात करने लगे। सिंधिया ने कहा कि वे पार्टी के नेताओं से बात करेंगे। लेकिन उनकी बात को सुनने के लिए कार्यकर्ता तैयार नहीं हुए। वे उनके सामने जमीन पर लेट गए। जब कार्यकर्ता नहीं माने तो सिंधिया अपनी कार में बैठकर जाने लगे। कार्यकर्ता कार के सामने भी लेट गए। इसके सिंधिया के गार्डों के उन्हें बड़ी मुश्किल से हटाया और केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताआें से बचकर निकल गए।
ग्वालियर पूर्व से भाजपा से पूर्व विधायक व सिंधिया समर्थक मुन्नालाल अग्रवाल का टिकट कट गया है। टिकट कटने का विरोध मुन्नालाल व उनके समर्थकों ने किया है। रविवार सुबह मुन्नालाल अग्रवाल के समर्थक सिंधिया के महल पर पहुंच गए और मुन्ना के साथ न्याय करो के नारे लगाने लगे। प्रदर्शन को देखते हुए सिंधिया महल के दरवाजे बंद कर दिए गए। हालांकि समर्थक महल के सामने ही जमे हुए थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी हुई थी। जिसमें सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल का टिकट कट गया। उनकी जगह माया सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया गया। इससे मुन्नालाल व उनके समर्थक नाराज हो गए। टिकट कटने के बाद मुन्नालाल अग्रवाल ने कहा था कि मुझे वफादारी का ईनाम मिला है। समर्थकों ने रविवार को धरना देने की बात कही थी। इसलिए रविवार सुबह मुन्नालाल के समर्थक सिंधिया महले पहुंच गए और धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान वे नारे लगाना शुरू कर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.