इंदौर। डोमिनेशन मार्च,रात्री गश्त और नाकाबंदी के बावजूद इंदौर शहर में डाका पड़ गया। सशस्त्र बदमाश एक फार्मा कंपनी में घुस गए। बदमाशों ने पथराव किया और गन पाइंट पर फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। पुलिस ने डकैती का केस दर्ज किया है। क्षेत्र में यह दूसरी वारदात है। कुछ महीनों पूर्व भी सीरियल डकैती की घटनाएं हुई थी। घटना के बाद अफसरों ने चैकिंग बढ़ा दी है। बदमाशों ने गोलियां भी चलाई हैं।
पहले भाग गए थे बदमाश, फिर अलसुबह वापस लौटे
इंदौर डीसीपी जोन-4 आरकेसिंह के मुताबिक घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कलारिया में शनिवार रात हुई है। करीब आठ बदमाश प्लेथिको फार्मा कंपनी में घुसे थे। गार्डों ने पुलिस को बताया कि करीब 2 बजे सात-आठ बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गार्डों ने ललकारा तो बदमाशों को भागना पड़ा। आरोपितों का बोरों में भरा कुछ सामान मौके पर ही छूट गया था। गार्ड ने भी सोचा कि बदमाश चले गए हैं। तड़के करीब 5 बजे बदमाश पुनः घुसे और गोलियां चला दी।
एफएसएल और साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे
गार्ड सामने दिखे तो उनकी पिटाई कर दी। गार्ड पर बंदूक अड़ाई और कब्जे में कर लिया। आरोपितों ने छूटा सामान उठाया और फरार हो गए। डीसीपी के मुताबिक सूचना मिलने पर डायल-100 और चंदन नगर थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी करवाई गई। मौके पर कुछ नहीं मिला लेकिन एफएसएल एक्सपर्ट और साइबर एक्सपर्ट की टीम को जांच में जुटा लिया।
डीसीपी के मुताबिक सभी टोल नाकों और संभावित स्थानों पर छानबीन चल रही है। आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जुलाई में भी क्षेत्र में इसी तरह की घटना हुई है। शक है गुजरात और झाबुआ की गैंग द्वारा ही इस प्रकार की वारदात की गई है। पूर्व की घटना में चड्डी बनियान गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.