भोपाल। मध्यप्रदेश की उदीयमान कराते खिलाड़ी व गोल्डन गर्ल से प्रचलित रीना गुर्जर का चयन गोवा में आयोजित होने वाले 37वें नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। रीना गुर्जर पेंचक सिलाट खेल में मप्र की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। रीना वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में एक स्वर्ण तथा एक रजत प्राप्त करके हमारे देश व मध्यप्रदेश को गौरवांवित कर चुकी हैं। रीमा गुर्जर बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वह कराते के साथ-साथ पेंचक सिलाट खेल में भी माहिर हैं। फिलहाल वह अभय श्रीवास और पंकज परसार से प्रक्षिक्षण ले रही हैं।
2009 में कराते अकादमी से जुड़ीं
रीना 2009 से कराते अकादमी में बोर्डिंग खिलाड़ी थीं। उन्होंने कराते अकादमी में सेंसाई जयदेव शर्मा के प्रशिक्षण में अभ्यास कर रही थीं तथा 2012 में उनका मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में चयन हो गया था। तब से रीना गुर्जर मध्यप्रदेश पुलिस टीम से कई पदक प्राप्त कर चुकी हैं। इन्हें गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। रीना गुर्जर वर्तमान में खेल युवा कल्याण विभाग के तहत कराते अकादमी में स्वयं भी अभ्यास करती हैं तथा बच्चों को भी प्रशिक्षण दे रही हैं।
पुलिस विभाग में कार्यरत हैं
रीना ने पिछले दिनों कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में कराते प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ-साथ उन्होंने एक अन्य स्पर्धा में रजत पदक भी हासिल किया था। रीना मूलत: नरसिंहगढ़ की निवासी हैं और पिछले 11 वर्षों से मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा स्थानीय शासकीय कन्या उमावि में पूरी की थी। इसके बाद उनका मध्य प्रदेश पुलिस में चयन हो गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.