Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी

दिग्विजय सिंह के फोन से भी कम नहीं हुआ असंतोष, महू में कांग्रेसियों की बगावती रैली शनिवार को

12

इंदौर। कांग्रेस की विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी के बाद अब विरोध और असंतोष के स्वर इंदौर जिले की महू सीट से भी उभरते दिख रहे हैं। दो बार विधायक और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके अंतरसिंह दरबार ने उम्मीदवारी का विरोध किया है। असंतोष थामने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का फोन भी फिलहाल असर करता नहीं दिख रहा है। शनिवार को महू में बगावती रैली का एलान कर दिया गया है।

कांग्रेस ने महू क्षेत्र से रामकिशोर शुक्ला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शुक्ला भाजपा से कांग्रेस में आए हैं। प्रत्याशी घोषित होने के बाद शुक्ला से जुड़े कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी हुए। दरबार के दरवाजे पर शुक्रवार को समर्थकों की भीड़ जुटी। दरबार ने अब क्षेत्र के सभी समर्थक कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की घोषणा कर दी है।

विरोध में भीड़ जुटाने में लगे दरबार

महू में शनिवार को ड्रीमलेंड चौराहे से सिटी तक रैली निकाली जाएगी। दरबार टिकट के विरोध में भीड़ जुटाने में लगे हैं। इस बीच दिग्विजय सिंह ने फोन कर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार दरबार से भविष्य के लिए कुछ वादे किए गए हैं। हालांकि, फिलहाल इन वादों का असर नजर नहीं आ रहा है। दरबार ने एलान कर दिया है कि उन्होंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं। समर्थक जैसा कहेंगे, वैसा निर्णय वे लेंगे।

फोन आया था

मेरे पास फोन आया था। रैली निकलेगी और ताकत भी दिखेगी। मुझे कुछ नहीं सोचना है, यह तो अब दिग्विजय सिंह और आलाकमान को सोचना है। जैसा समर्थक कहेंगे, मैं वैसा करूंगा। – अंतरसिंह दरबार, कांग्रेस नेता

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.