इंदौर। महिला पुलिस ने युवती पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। आरोपित युवती मकान मालकिन और उसके दोस्त के अश्लील फोटो भेजकर 10 लाख रुपये की मांग कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक सागर रोड, छतरपुर निवासी 27 वर्षीय युवती सुखलिया क्षेत्र की एक टाउनशिप में रहती है। आरोपित मनीषा दाहिया उसके घर में किराए से रहती है। मूलत: विजय नगर जबलपुर निवासी मनीषा दलाली का कार्य करती है। बातचीत होने से वह पीड़िता के पास आती रहती थी। एक दिन उसने युवती और उसके दोस्त के आपत्तिजनक फोटो मोबाइल से खींच लिए। बाद में उसे होटल मिलने बुलाया और फोटो दिखाकर 10 लाख रुपये मांगे। आरोपित युवती ने अनजान नंबर से पीड़िता की बहन और मां को भी उसके फोटो भेज दिए।
दोस्त की गर्दन पर चाकू घोंपा
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में मोहित खरे पर ऋतिक ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपित बहन से दोस्ती को लेकर नाराज था। पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना निरंजनपुर नई बस्ती क्षेत्र की है। 19 वर्षीय मोहित आरोपित की बहन से बातचीत करता था। इस बात पर सोमवार को विवाद हुआ। ऋतिक ने मोहित की गर्दन पर चाकू के कई वार किए। घायल को अस्पताल ले जाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.