खेत में फाल्ट सुधारने के दौरान चालू कर दी बिजली सप्लाई, करंट लगने से खंभे पर चिपका विद्युत कर्मचारी
अंजड़। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आर एक के क्षेत्र बोरलाय के पिपरी रोड पर एक खेत में फाल्ट सुधारने के दौरान अचानक बिजली सप्लाई दे दी गई। जिससे हेल्पर बाबूलाल मंडलोई को करंट लग गया।
मौके पर ही हो गई मौत
वह ट्रांसफार्मर के पोल पर ही चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने उसके शव को रस्सी की मदद से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बोरलाय के पिपरी रोड की घटना
घटना बुधवार दोपहर दो से तीन बजे की है। मामला अंजड़ थाना क्षेत्र के बोरलाय के पिपरी रोड स्थित किसान दिनेश पाटीदार के खेत का है जहां फाल्ट सुधारने के दौरान अचानक बिजली सप्लाई दे दी गई जिससे मैकेनिक बाबूलाल मंडलोई को करंट लग गया। वो पोल पर ही चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रस्सी से बांधकर शव को नीचे उतारा
सूचना पर पहुंचे कनिष्ठ यंत्री और विद्युत स्टाफ ने रस्सी से बांधकर उसके शव को नीचे उतारा। इतने में अंजड़ थाने से पुलिसकर्मी भी पहुंचे और शव को अंजड़ सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक अंजड़ थाना क्षेत्र के बोरलाय के पिपरी रोड पर स्थित किसान दिनेश पाटीदार कपास लगे खेत की लाइन में जंपर लाइन में फाल्ट आ गया था।
सूचना मिलने पर मैकेनिक बाबूलाल मंडलोई फॉल्ट सुधारने के लिए गया हुआ था। कनिष्ठ अभियंता से मिली जानकारी अनुसार किसान दिनेश पाटीदार के खेत में जंफर का काम करने के लिए वो परमिट लेकर लाइन के पोल पर चढ़ा। इस दौरान उसके साथ एक अन्य लेबर मयाराम धारिया भी साथ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.