BJP-JDS गठबंधन से नाराज हैं 40 से ज्यादा नेता, डीके शिवकुमार बोले- कांग्रेस में होना चाहते हैं शामिल
बेंगलुरु। कर्नाटक में भाजपा में को जेडीएस के रूप में नया साथी मिल गया है। जेडीएस के एनडीए में आने के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि भाजपा और जेडीएम के कई नेता इस गठबंधन से नाराज हैं। वह भाजपा व जेडीएस को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। शिवकुमार ने कहा कि जिन्होंने बीजेपी और जेडीएस के गठबंधन का विरोध किया था, वह नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं।
शिवकुमार ने कहा कि भाजपा और जेडीएस के 40 से ज्यादा नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं। मेरे पास इन नेताओं के आवेदन आए हैं। मैं इस बात को मीडिया में बताना नहीं चाहता था, लेकिन अब हालत बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि हम इन नेताओं को शामिल करने से पहले स्थानीय नेताओं से बात कर रहे हैं। उसके बाद ही इन नेताओं को शामिल करेंगे।
बीजेपी और जेडीएस का हुआ गठबंधन
भाजपा और जेडीएस के बीच पिछले महीने गठबंधन हुआ था। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की दिल्ली में अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई थी। उसके बाद भाजपा और जेडीएस के गठबंधन पर मुहर लगी थी। भाजपा की तरफ से यह दावा किया गया कि लोकसभा चुनाव में जेडीएस को 5 सीटें दी जाएंगी। हालांकि जेडीएस ने इसकी पुष्टि नहीं की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.