इंदौर। हीरानगर थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो राहगीरों से लूटपाट करते थे। मुख्य आरोपित मादक पदार्थों की सप्लाई के मामले में चार दिन पूर्व ही जेल से छूटा है। बदमाशों से दो चाकू, मोबाइल, बाइक जब्त हुई है। आरोपित महिला मित्र पर खर्च करने के लिए लूट करता था।
डीसीपी जोन-3 पंकज पांडे के मुताबिक, स्कीम-78 निवासी नीरज मोहनलाल मालवीय के साथ सोमवार दोपहर बापट चौराहा पर लूट हुई थी। बाइक सवार नीरज को बदमाशों ने चाकू अड़ाया और फोन छीन लिया। चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों को खबर मिली तो करीब एक किमी तक पीछा किया और आरोपित लोकेश निवासी रेडवाल कालोनी और रोहित कोरी निवासी भागीरथपुरा को पकड़ लिया। आरोपितों ने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की।
दोनों बदमाशों पर पहले से दर्ज हैं कई केस
टीआइ पीएल शर्मा के मुताबिक, आरोपितों से दो चाकू मिले हैं। दोनों ही बदमाशों पर गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। रोहित मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के मामले में जेल में बंद था। शुक्रवार को ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ है। पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।
युवक को चाकू मारा
हीरानगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात 32 वर्षीय सतीश चौहान को आरोपित सोनू चौरसिया और उसके साथियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। सोनू और सतीश का पुराना विवाद है। सतीश का आरोप है कि आरोपित जबरदस्ती गाड़ी पर ले गए और आइटीआइ चौराहा पर चाकुओ से हमला कर दिया।
महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार,चोरी के फोन मिले
जूनी इंदौर थाना पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को पकड़ा है। आरोपित चोरी के फोन ठिकाने लगाने की कोशिश में थे। पुलिस ने आरोपितों से पांच फोन बरामद किए हैं। टीआइ शैलेंद्रसिंह जादौन के मुताबिक, आरोपित सुरेश रंगा, दिनेश मोहिते, संगीता मोहिते, सरला मोहिते और अलका मोहिते निवासी तिखी बाबरे धुले महाराष्ट्र हैं। सभी को पुलिस ने सैफी नगर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.