Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

खरगोन जिले में 14 लाख 42 हजार मतदाता, अफसर अलर्ट

6

खरगोन । खरगोन जिला निर्वाचन कार्यालय में सोमवार को दोपहर में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही अफसरों व कर्मचारियों की आवाजाही बढ़ गई है। अफसर एक्शन मोड में आ गए। कार्यालय के बाहर वाहनों की कतार लग गई। कार्यालय परिसर में सरकारी योजनाओं के पोस्टर बैनर हटाए गए। हर आने जाने वाले व्यक्ति की निगरानी शुरू हो गई है। निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारी जानकारियां अपडेट करने में लगे हैं।

आचार संहिता के सख्ती से पालन के निर्देश

कलेक्ट्रेट में दोपहर 3 बजे खरगोन कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। जिले की 6 विधानसभाओं में 14 लाख 42 हजार 7 मतदाता है। इसमें 7 लाख 26 हजार 625 पुरुष और 7 लाख 15 हजार 364 महिला मतदाता शामिल है, जबकि 18 अन्य है। बैठक में बताया निर्वाचन विभाग की ओर से जिले में आचार संहिता की सख्ती से पालन को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिना अनुमति के नहीं होगी रैली, धरना और जुलूस

खरगोन जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नई सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हो सकेगी। मंत्री-नगर पालिका, परिषद आदि सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं कर सकेंगे। सरकारी योजनाओं के बैनर,पोस्टर, सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अन्य राजनेताओं के पोस्टर हटाए जाएंगे। किसी भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो सकेंगे। कोई भी जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन आदि बिना संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति के नहीं कर पाएंगे। सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। शस्त्रधारकों को अपने शस्त्र तीन दिन के अंदर थानों में जमा कराने होंगे। लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रात 10 से सुबह 6 बजे तक उपयोग वर्जित रहेगा।

राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता के तहत निर्देश जारी किए गए हैं। कोई ऐसा बयान जारी नहीं करना है। जिससे कोई गलत संदेश जाता हो। अवैध शराब व अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पेड न्यूज सहित प्रत्याशियों के व्यय के लिए निगरानी समिति गठित की जा चुकी है। इसके अलावा बैंक ट्रांजेक्शन पर भी नजर रख रहे है। बड़े लेन-देन का रिकार्ड रोजाना जांचा जाएगा।

खरगोन जिले के हर बैंक खाते रडार पर, रोजाना रिपोर्ट होगी अपडेट

खरगोन जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिलेभर के बैंक खाते हमारे रडार पर है। इसमें एक से 10 लाख के ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा ऐसे खातों की भी निगरानी की जाएगी जो जीरो बैलेंस पर खुले हैं या जिनका लेनदेने ही नहीं होता है। रोजाना बैंक अफसर ऐसे खातों की रिपोर्ट देंगे।इसके अलावा हर वाहनों की जांच होगी।

प्रत्याशी का खर्च का रिकार्ड नामांकन जमा करने के बाद से शुरू

खरगोन जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस दिन से प्रत्याशी ने आवेदन जमा किया। उसके बाद से खर्च का रिकार्ड शुरू होगा। सर्विलांस टीमें लगातार खर्च व अन्य जानकारी रखेगी।इसके अलावा धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद भी जानकारी ली जाएगी।इसके अलावा इंटरनेट मीडिया व अन्य पर एमसीएम टीम नजर रखेगी।

खरगोन जिले में 1541 मतदान केंद्र

खरगोन जिले में 1541 मतदान केंद्र है। इसमें 350 मतदान केंद्र संवेदनशील है। सेवा मतदाता 380 है। ईपिक रेशो 62.14 व जेंडर रेशो 985 है। जिले में 80 साल से ज्यादा व दिव्यांग मतदाता घर में ही मतदान कर सकेंगे। बीएएलओ ऐसे मतदाताओं की जानकारी जुटा रहे हैं।

21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी

खरगोन। जिले में 21 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी। प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 31 अक्टूबर को किया जाएगा। चुनाव नहीं लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

नाम वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए 1950 नंबर पर कॉल की जा सकती है। इसके साथ ही सी-विजिल मोबाइल एप पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.