मोगा: पंजाब में नशे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मोगा जिले के एक गांव का सामने आया है, जहां देर रात एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बलविंदर सिंह उर्फ निक्कू (37)जो कि नशे का आदि था, जिसने अपने घर का सारा सामान बेच दिया। बर्तन, घर के दरवाजे सब कुछ बेचकर वह चिट्टे का नशा करने लग गया। उसकी इस आदत से दुखी होकर पत्नी सुनीता रानी अपने तीन बच्चों सहित घर छोड़ कर चली गई थी।
बताया जा रहा है कि मृतक की बाजू में नशे के इंजेक्शन के निशान साफ नजर आ रहे थे। बता दें कि गांव में पिछले करीब एक महीने में नशे से यह दूसरी मौत है। वहीं गांव वासियों का नशे के खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.