कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिला और गांव वालों ने मिलकर बीजेपी नेता की जमकर पीटाई कर दी बाद में बीजेपी नेता के कपड़े भी फाड़ दिए। युवक बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है। वहीं महिला ने बीजेपी नेता पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना कानपुर के नर्वल इलाके स्थित भगुआ पुर गांव की बताई जा रही है। जहां भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजकिशोर साहू कुछ लोगो को साथ लेकर एक महिला की झोपड़ी दिखाने गए थे। बताया जा रहा है राजकिशोर ने वहां पर एक जमीन का सौदा कराया था। जमीन के बगल में महिला की झोपड़ी थी जिसको हटाने के लिए वह बात करने पहुंचे थे। इसी दौरान महिला और उसके परिजनों ने राजकिशोर को पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में राजकिशोर के कपड़े फाड़ कर उसे अर्धनग्न कर डाला गया
वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता ने महिला पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। इस पूरे मामले पर एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है कि महिला और उसके घर वालों ने बीजेपी नेता राजकिशोर के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ डाले हैं जिसकी हमने एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं इसके इतर महिला ने एप्लीकेशन दी है वह पेशबंदी में मानी जा रही है। फिर भी हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.