एक दर्जन आइपीएस के तबादले, सुधीर कुमार अग्रवाल को मैहर और राजेश कुमार त्रिपाठी को पांढुर्णा का बनाया पुलिस अधीक्षक
भोपाल। प्रदेश में शुक्रवार को एक दर्जन आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसके साथ ही प्रदेश के दो नवगठित जिलों मैहर और पांढुर्णा में भी पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति कर दी गई है। गृह विभाग में अवर सचिव अन्नू मलावी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सुधीर कुमार अग्रवाल मैहर और राजेश कुमार त्रिपाठी पांढुर्णा के एसपी होंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय पुलिस सेवा के दस अन्य अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.