13 करोड़ की जमीन साढ़े सात करोड़ में बेच दी
कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आदित्य भटनागर निजी शिक्षण संस्थान के संचालक हैं। उन्होंने ग्राम बंजारी कोलार की जमीन को 2011 में बैंक में गिरवी रखा था, उस समय उसकी कीमत 13 करोड़ रुपये के करीब बैंक ने आंकी थी। 2021-2022 में उस कीमत को कम कर बैंक ने उसे करीब साढ़े सात करोड़ में नीलाम कर दिया था। इस पर पड़ित ने मामले को कोर्ट में लगाया है, जिस पर कोर्ट ने जमीन को नीलाम करने वाले बैंक के अधिकारी और उसे क्रय करने वाले आरोपितों पर एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण
बैंक प्रबंधक राकेश भाटिया , अबरार और संपत्ति को खरीदने वाले संदीप अग्रवाल, मनोज गुप्ता, मुस्कान गुप्ता , रेणु चौधरी, सोनू पचौरी , सुनीता डहरिया पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.