नई दिल्ली। भारतीय एथलीट एशियन गेम्स 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एशियन गेम्स की मेजबानी इस बार चीन कर रहा है। टूर्नामेंट के 9वें दिन 3000 मीटर की स्टीपलचेज रेस में भारत ने दो मेडल जीते हैं। भारत की पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल जीता है, तो वहीं प्रीति ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।
पारुल चौधरी ने 3 हजार मीटर की स्टीपलचेज रेस में अच्छा प्रदर्शन कर रजत पदक जीता है। पारुल ने स्टीपलचेज रेस को 9:27.63 सेकंड में खत्म कर दिया। पारुल रेस की शुरुआत होने पर अच्छा कर रहीं थीं। उन्होंने रेस की लीड को अंतिम समय तक बनाकर रखा था। पारुल स्वर्ण पदक जीतती दिख रहीं थीं, लेकिन उन्होंने रजत पदक जीत लिया।
Parul Chaudhary set the track ablaze, clinching a🥈at #AsianGames2022
The unstoppable Parul gave a beautiful second place finish in Women’s 3000m Steeplechase event with a timing of 9:27.63
Three cheers for our girl Parul! Well done, many congratulations 🥳💪🏻#Cheer4India… pic.twitter.com/HGQ7h8llbG
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2023
एशियन गेम्स में पहली बार ये कारनामा
प्रीति ने भी स्टीपलचेज में भारत को पदक देकर खुशी को दुगना कर दिया। प्रीति ने अच्छा खेलते हुए भारत को ब्रॉन्ज दिलाया। एशियन गेम्स में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी देश की महिला खिलाड़ियों ने 3 हजार स्टीपलचेज रेस में एक साथ दो मेडल अपने नाम किए हों।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.