बैरागढ़ में नगर निगम ने खुद खत्म कर दिया बस स्टैंड का अस्तित्व, प्रस्तावित पार्किंग की जगह पर भी कब्जा
दुकानों के निर्माण के साथ मिट गया बस स्टैंड
मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने यहां पर बुकिंग कार्यालय का निर्माण 60 साल पहले किया था। उसने जैसे ही बसों का संचालन बंद किया, नगर निगम ने बुकिंग कार्यालय सहित खाली जमीन का अधिग्रहण कर लिया। निगम ने यहां दुकानों का निर्माण करने के बाद प्रीमियम लेकर किराये पर दे दिया है। दुकानों का निर्माण होने के साथ ही बस स्टैंड का अस्तित्व समाप्त हो गया है। जब दुकानों का निर्माण हुआ था, तब दुकानों के सामने वाहन पार्किंग के लिए काफी जगह खाली थी। समय के साथ इस पर कब्जा होता चला गया। जहां पेड पार्किंग प्रस्तावित है, वहां भी अतिक्रमण होता जाता रहा है।
पार्किंग बनने से हल होगी समस्या
इस पुराने बस स्टैंड पर थोक एवं फुटकर दुकानें हैं। बाजार में लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचते हैं। ग्राहकों को निजी वाहन खड़े करने की जगह आसानी से नहीं मिल पाती। यदि अवैध कब्जा हटा दिया जाए तो पार्किंग की जगह निकल सकती है। कपड़ा व्यापारी कई बार अवैध कब्जा हटाने की मांग कर चुके हैं। मैकेनिकों ने भी यहां कब्जा कर रखा है। जैन धर्मशाला के पास मैकेनिकों एवं सर्विस सेंटर वालों ने कब्जा करना शुरू कर रखा है। रहवासी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। एमआइसी सदस्य राजेश हिंगोरानी का कहना है कि पुराने बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए वे आयुक्त से चर्चा करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.