इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई से हालात और बदतर होते जा रहे हैं, इस बीच विश्व बैंक ने चेतावनी जारी कर दी है। खराब आर्थिक स्थिति की वजह से पिछले वित्त वर्ष में यहां गरीबी 39.4 प्रतिशत बढ़ गई है। वहीं 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग गरीबी की चपेट में आ गए हैं।
विश्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान एक साल में ही गरीबी बढ़कर 39.4 प्रतिशत पहुंच गई है। देश में 1 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गए हैं। विश्व बैंक के अनुसार पाकिस्तान में लगभग 9.50 करोड़ लोग गरीबी में जीवन बिता रहे हैं।
पाकिस्तान में नहीं कम हो रही मुश्किलें
पाकिस्तान में मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। विश्व बैंक के अनुसार पाकिस्तान में आर्थिक माडल गरीबी को कम नहीं कर पा रहा है। विश्व बैंक ने पाकिस्तान में नकदी संकट से निपटने के लिए तुरंत कदम उठाने के लिए कहा है।
पाकिस्तान में नीतिगत बदलाव के लिए बड़ा क्षण
पाकिस्तान में गरीबी के हालात को देखकर विश्व बैंक काफी चिंतित है। पाकिस्तान के लोग आर्थिक स्थिति की वजह से कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। विश्व बैंक के नेजी बेन्हासिन के अनुसार पाकिस्तान में नीतिगत बदलाव करने के लिए यह बड़ा ही महत्वपूर्ण क्षण हो सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.