जानकारी के मुताबिक ग्राम दोर्द निवासी अमृतलाल वर्ष (40) पुत्र स्वरूप कुशवाह 18 सितंबर को गांव के दो लोगों परसराम कुशवाह और दीवान कुशवाह के साथ घर से निकला था। परिवार के लोगों की मानें तो दोनों लोग अमृतलाल को दफीना खोदने के लिए गुर्जा की गढ़ी में लेकर गए थे। उसके बाद से तीनों लापता हो गए। पुलिस ने अमृतलाल की पत्नी की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
सोमवार को परिवार के लोग अमृतलाल की तलाश करते हुए गुर्जा की पहाड़ी पर बनी गढी में पहुंचे। एक गुफा नुमा गड्ढे में अमृतलाल का शव पत्थरों के नीचे दबा मिला। शव पूरी तरह सड़ गया था। परिवार के लोगों ने कपड़ों और कुल्हाड़ी के आधार पर पहचान की है। परिवार ने अंदेशा जताया है कि दफीना खोदने के लिए साथ लाए दोनों लोगों ने अमृतलाल की हत्या की है।
पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज
पुलिस ने शव को विजयपुर अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया है। अभी तक की जांच के बाद परसराम और दीवान के खिलाफ हत्या का तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हत्या की आशंका
लापता अमृतलाल का शव मिल गया है। मामला संदिग्ध और उसकी हत्या की आशंका लग रही है। फिलहाल दो लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अतुल सिंह एसडीओपी, विजयपुर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.