प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उसने अपना हाथ काट लिया। महिला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हाथ काटने की घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन में कोतवाली से महिला पुलिस बुलाकर महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
शादीशुदा युवक ने प्रेमजाल में फंसाया
जिला अस्पताल में महिला ने मीडिया के सामने बताया कि वह डबरा की रहने वाली महिला है। महिला के अनुसार नरवर निवासी टीपू खान नाम के शादीशुदा युवक ने करीब आठ साल पहले प्यार के जाल में फंसाया। उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने साथ नरवर ले आया। बकौल पीड़िता टीपू खान ने नरवर में उसे किराए के मकान में लिव-इन-रिलेशनशिप में रखा। उसके साथ संबंध बनाये और बच्चा पैदा करने के बाद ठुकरा दिया। अब वह न तो बच्चे को अपना रहा है और न ही उसे।
सुबह से महिला ने कुछ नहीं खाया
महिला ने बताया कि टीपू खान की बेवफाई के कारण वह दाने-दाने को मोहताज हो गई है। हालात यह है कि आज उसके बच्चे ने और उसने कुछ भी नहीं खाया है। अब उसे चक्कर आ रहे हैं। वह चाहती है पुलिस टीपू खान पर कार्रवाई करे।
मेरे बेटे को मार सकता है टीपू
महिला का कहना है कि पूर्व में उसने आरोपित के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 376 का प्रकरण कायम किया था, लेकिन आरोपित ने उसे व उसके मासूम बेटे को जान से मारने की धमकी दी व राजीनामा करवा लिया था। अब वह एक बार फिर जब बेटे के हक के लिए मांग कर रही है, तो टीपू और उसके स्वजन उसे धमका रहे हैं।
महिला ने बताया कि टीपू और उसके स्वजन उसकी और उसके बेटे की हत्या कर सकते हैं। फिर किसी अन्य तरीके से उसे और उसके बेटे को मरवा सकते हैं। अगर वह या उसका बेटा किसी भी तरह से मरता है, तो उसके लिए टीपू खान व उसके स्वजन ही पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। ॉ
घायल अवस्था में बैठी मिली महिला
हमको कंट्रोल रूम ने सूचना दी थी कि एक महिला ने अपना हाथ काट लिया है। फिलहाल वह रो रही है। उसका इलाज करवाया है। महिला जैसे ही बयान देने की स्थिति में आएगी। हम उसके बयान लेंगे और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। महिला हमें रक्षित निरीक्षक केंद्र में घायल अवस्था में बैठी हुई मिली थी।
सोनिया सिंह, एसआइ कोतवाली
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.