भोपाल । 25 सितंबर को भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राजधानी सज रहा है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने भी कार्यकर्ताओं के साथ शहर में जग-जगह चौक चौराहों पर सजावट की। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख कार्यकर्ता के आने का लक्ष्य है, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। राजधानी में होने वाले सबसे बड़े एकत्रीकरण को लेकर पार्टी के ध्वज लगाकर प्रमुख मार्गों को सजाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
भोपाल में तीन कैबिनेट मंत्री करेंगे प्रधानमंत्री की अगवानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 सितंबर को भोपाल में तीन कैबिनेट मंत्री अगवानी करेंगे। राज्य सरकार ने गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, और विश्वास सारंग को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया हैं। मंत्री डा. मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे। हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह स्वागत करेंगे और प्रधानमंत्री के भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग अगवानी करेंगे।
कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान में चल रही तैयारियां
शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जीपीएस राठौर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोशनपुरा चौराहा पर भाजपा के झंडे लगाकर चौराहे की सजावट की। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पहुंचकर महाकुंभ की चल रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया। पार्टी नेताओं ने व्यवस्था में लगे प्रमुख कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.