आला अफसरों की मॉनीटरिंग
बुढ़वा मंगल मेले में दंदरौआधाम में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी मनीष खत्री खुद तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। वह पूरी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। एएसपी संजीव पाठक भी सोमवार को ही दंदरौआधाम पहुंच जाएंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए इस बार प्रवेश और बाहर जाने के रास्ते अलग-अलग बनाए हैं।
800 जवान रहेंगे तैनात
एसपी श्री खत्री ने बताया कि बुढ़वा मंगल की तैयारियों को लेकर जिला पुलिस के अलावा 17वीं बटालियन और बल का उपयोग मेले में कर रहे हैं। इसके अलावा मुरैना, दतिया से भी फोर्स आया है।
कैडेट्स भी संभालेंगे व्यवस्था
दंदरौआ में आयोजित मेले में व्यवस्था संभालने के लिए इस बार पुलिस और प्रशासन ने एनसीसी कैडेट्स की मदद भी ली है। नगर रक्षा समिति के सदस्यों को भी लगाया जाएगा। दंदरौआधाम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.