प्रदेश में कोयला, चूनापत्थर, मैगनीज, लौह अयस्क हीरा एवं बाक्साइट खनिज के भंडार प्रचूर मात्रा में विद्यमान है। इन खनिजों के आधार पर प्रदेश में कई उद्योग स्थापित है। मध्य प्रदेश सरकार ने 11वें चरण में 51 मुख्य खनिज ब्लाक के लिए जुलाई में निविदा जारी कर देश में सर्वाधिक ब्लाक नीलामी के लिए रखे थे।
51 खनिज ब्लाक में 13 खनि पट्टे एवं 38 कम्पोजिट लाइसेंस के ब्लाक जिनमें मुख्यतः बाक्साइट, आयरन, चूना पत्थर, मैगनीज, बेसमेटल, तांबा, डायमंड, गोल्ड, फास्फोराइट, ग्रेफाइट, वेनेडियन के साथ प्लेटिनम समूह के खनिज शामिल किए गए हैं।
विभाग द्वारा नीलामी प्रक्रिया को बढ़ावा देने एवं व्यापक जन प्रचार-प्रसार के लिए मुंबई मे रोड शो का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में संभावित बोलीदारों द्वारा भाग लिया गया तथा प्रदेश की उद्योग नीतियों के बारे में अवगत कराया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.