बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। दोनों उदयपुर पहुंच चुके हैं। कल यानी 24 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी में बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े कई लोग शामिल होने वाले हैं। कपल की शादी इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही है। परिणीति और राघव की शादी एक ग्रैंड वेडिंग होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी बहन की शादी में प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं हो पाएंगी। जिसे लेकर प्रियंका ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक प्यार भर पोस्ट शेयर किया है।
शादी में नहीं आ सकेंगी प्रियंका चोपड़ा
उदयपुर के लीला पैलेस में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स रवाना भी हो चुके हैं। चड्ढा और चोपड़ा भी बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। कपल की शादी से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसे में प्रियंका का शादी में शामिल न होना काफी चर्चा में है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने परिणीति के इस खास दिन पर शामिल न होने पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिससे यह कंफर्म हो गया है कि वे शादी में नहीं आ पाएंगी।
परिणीति के लिए लिखी ये बातें
प्रियंका ने परिणीति की पुरानी फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “मैं उम्मीद करती हूं कि तुम अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर बहुत खुश और संतुष्ट हो, तुम्हें हमेशा मेरा ढेर सारा प्यार।” बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की रस्में आज से शुरू हो जाएंगी। आज परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगा। शादी के सारे फंक्शन्स में काफी टाइट सिक्योरिटी रखी गई है। होटल में आने वाले सभी लोगों के मोबाइल पर ब्लू टेप लगाई जाएगी, जिससे कोई फोटो-वीडियोज सामने न आ सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.