बुरहानपुर। जिले के पचौरी गांव से पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों की बड़ी खेत बरामद की है गुरुवार रात पुलिस ने गांव के घर में छापा मारकर 16 देसी पिस्टल और हथियार बनाने का सामान जब्त किया है। इस मामले में एक सिकलीगर गुरुदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि सिकलीगर का पूरा परिवार अवैध हथियार निर्माण में लिप्त था। गुरदेव सिंह मूलत: बड़वानी जिले के उमरटी गांव का रहने वाला है! काफी समय से परिवार सहित पचौरी में रह रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खकनार थाने में पदस्थ एएसआई अमित हनोतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक ग्राम पाचौरी स्थित अपने घर में फैक्ट्री बनाकर अवैध हथियार बना रहा है। एएसआई द्वारा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी ने उप निरी. शिवपाल सरयाम, सहा. उनि अमित हनोतिया, आरक्षक शादाब अली, अक्षय दुबे की टीम बनाई और उनके साथ पचौरी पहुंच गए।
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर देखा तो एक व्यक्ति अपने निर्माणाधीन मकान में लोहे के औजारों का इस्तेमाल कर हाथ से अवैध पिस्टल बना रहा था। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गुरुदेव को पकड़ लिया गया! आरोपी के पास 16 अवैध देशी पिस्टल व फैक्ट्री में पिस्टल बनाने के औजार एक लोहे की संसी, लोहे की फुकनी, लोहे की कनाश, हथौड़ी, हेक्सा ब्लेड कटर, हाथ से हवा करने वाली छोटी भट्टी मिली। बन पौने दो लाख की जब्ती की गई।
आरोपी गुरुदेव के विरुद्ध थाना टाउरू, जिला नूह हरियाणा में भी एक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के बड़े भाई विनोद पर दो अपराध एवं छोटे भाई नानक सिंह तथा पिता बराड़ सिंह पर एक-एक अपराध थाना खकनार में पंजीबद्ध है। आरोपी का पूरा परिवार अवैध हथियार निर्माण की गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार विनय आर्य, उप निरी शिवपाल सरयाम, सउनि अमित हनोतिया, आर. अक्षय दुबे, आर. शादाब अली का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.