भोपाल। यातायात के लिहाज से शहर के व्यस्ततम क्षेत्र ज्योति टाकीज चौराहे पर बुधवार शाम पांच बजे तब सनसनी फैल गई, जब एक सिरफिरा युवक चौराहे पर लगे मोबाइल टावर पर करीब 50 फीट की उंचाई पर चढ़ गया। वह अपनी मांग लिखे पर्चे भी फेंकता जा रहा था। युवक को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई। इस वजह से चारों तरफ जाम लग गया। डेढ़ घंटे तक वहां अफरा-तफरी के हालात बने रहे करीब सवा घंटे बाद पुलिस नगर की रेस्क्यू टीम के लोगों ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। एमपी नगर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ स्वयं की एवं लोगों के जीवन को खतरे में डालने का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
मांगों के पर्चे नीचे फेंके
एमपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि युवक की पहचान कल्याण नगर, छोला निवासी 29 वर्षीय अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल साहब के रूप में हुई। शाम करीब पांच बजे टावर पर चढ़ने के बाद वह लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ पर्चे फेंक रहा था। उनमें कई मांग लिखी हुई थीं। उसमें पुलिस की ड्यूटी आठ घंटे तय करने, पुलिस के वेतन में 10 हजार रुपये की वृद्धि करने और पुलिस की सेवानिवृत्ति की आयु 52 वर्ष करने की मांग की गई है। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता देने, तंबाकू, गुटखा का प्रचार करने वाले अभिनेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने, मिलावटखोरों और घूस लेने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बात भी पर्चे में लिखी थी। करीब सवा घंटे तक वह टावर पर चढ़ा रहा। उसे नीचे उतारने के बाद उसके खिलाफ धारा-336 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल तकरीबन एक साल पहले भी रायल मार्केट के पास लगे करीब 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ चुका है। तब उसे शाहजहांनाबाद के तत्कालीन थाना प्रभारी जहीर खान ने टावर पर चढ़कर नीचे उतारा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.