नई दिल्ली। शाहरुख खान की जवान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन हो चुके है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि एटली के निर्देशन में बनी जवान ने पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ‘जवान’ ने अपनी रिलीज़ के 13 दिन के अंदर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 907.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म द्वारा दुनिया भर में की गई कमाई के आंकड़े साझा किए। उसने लिखा, “ इस तरह से ‘किंग’ बॉक्स ऑफिस पर राज करता है। ‘जवान’ को सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया गया था।
फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। ‘‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ की पेशकश ‘जवान’ की निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.