मुरैना। मुरैना पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आपत्तिजनक बोल तक कह डाले। यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार जाने के भय से कंस मामा द्वारा घोषणाओं की भरमार की जा रही है, मध्य प्रदेश सरकार पर लाखों करोड़ रुपए का कर्ज शिवराज ने कर दिया है, इसकी पूर्ति कहां से होगी यह बड़ी चिंता का विषय है।
अभी तो बिस्किट की प्लेट लेकर घूमा है
जन आक्रोश यात्रा के दौरान जौरा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर बरसे। उन्होंने सिंधिया पर आरोप लगाए कि ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मिले बजट में से पांच करोड़ रुपये से सिंधिया ने अपने महल व दीवारों की पुताई करवा दी। सिंधिया को चिंदी चोर कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए 40 इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगा रखे हैं, जिन्हें बेचता है… यह कैसा महाराज है? शिव भाटिया ने कहा, कि सिंधिया की वो हालत कर देंगे, कि अभी तो बिस्किट की प्लेट लेकर घूमा है, आगे देखिए दरवाजे का दरबान बना देंगे।
सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक का विरोध
यात्रा के दौरान सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह का विरोध भी दिखा। विधानसभा के सेमई में आयोजित नुक्कड़ सभा में जब कांग्रेस नेता पहुंचे तो सड़कों पर खड़े दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता ‘कांग्रेस की सीट बचाओ, बैजनाथ का टिकट हटाओ‘ नारे लिखी तख्तियां लेकर विरोध करते मिले। कांग्रेस की क्या मजबूरी है, बैजनाथ जरूरी है। जैसे नारे पर डा. गोविंद सिंह ऐसे भड़के कि कार्यकर्ताओं को जमकर फटकारा और कहा कि कांग्रेस की कोई मजबूरी नहीं है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.