दुकान से निकलने के बाद घर नहीं पहुंचा व्यापारी
खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र सोमवार दोपहर को अपनी दुकान से निकले थे। उसके बाद घर नहीं पहुंचे। उधर रात को पुलिस को जलसा मैरिज गार्डन के पीछे रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया था। मृतक की पहचान मंगलवार सुबह हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शोकाकुल होने के कारण अभी स्वजन के भी बयान नहीं हो सके हैं।
बुजुर्ग ने घर में फांसी लगाई, मौत
शाहपुरा के ईश्वर नगर में रहने वाले 70 वर्षीय सुरेश सिंह हांडा ने फांसी लगा ली। बुजुर्ग ने किन कारणों से ऐसा किया, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुरेश सिंह हांडा घर पर ही रहते थे। सोमवार रात में वह और उनकी पत्नी ही थे, बाकी लोग मोहल्ले में गणेशजी पंडाल की सजावट देखने गए थे। जब रात साढ़े दस बजे के करीब स्वजन वापस लौटे तो वह नजर नहीं आए। स्वजन ने पहली मंजिल पर जाकर देखा तो वह फांसी पर लटके हुए थे। पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इस वजह से फिलहाल खुदकुशी का कोई कारण सामने नहीं आया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.