बैतूल। कलेक्टर बैतूल के नाम से इंटरनेट मीडिया के एक्स हैंडल ( पूर्व में ट्विटर) से सरकार विरोधी पोस्ट रिपोस्ट हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर के द्वारा गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा जन संपर्क विभाग ने बैतूल में कलेक्टर के एक्स हैंडल ( पूर्व में ट्विटर) का संचालन करने वाले कर्मचारी शिवराम बारंगे की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2021 में बनाए गए कलेक्टर बैतूल के एक्स हैंडल ( पूर्व में ट्विटर) पर 17 सितंबर को समीक्षा सिंह नाम के हैंडल से की गई सरकार विरोधी पोस्ट को रिपोस्ट किया गया। कलेक्टर ने इसकी जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर जय प्रकाश सैयाम को कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर के द्वारा रात में ही गंज थाना पहुंचकर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। एडीएम ने बताया कि इस मामले की प्रशासनिक स्तर पर भी जांच की जा रही है। गंज थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि एडीएम के आवेदन पर मामला दर्ज कर अग्रिम जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.